मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली दरों में वृद्धि करना जनविरोधी निर्णय : मोहित बंसल

06:00 AM Jun 26, 2025 IST
मोहित बंसल

नरवाना (निस)

Advertisement

बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक ही झटके में बिजली को चार गुना तक महंगा कर दिया। यानी जिन आम परिवारों को 900 से 1000 रुपए तक बिल देना पड़ता था, उन्हें अब 4 से 5000 रुपए बिल थमाया जा रहा है। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बिजली की दरें महंगी होने से लोगों को भारी भरकम बिल मिलने लगे हैं। निगम ने 75 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी इसमें जोड़ दिया है। यानी 10 किलो वाट कनेक्शन पर अब हर महीने 750 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। अब 5 किलो वाट से अधिक लोड होने पर 6.50 से 7.50 रुपए प्रति यूनिट वसूला जा रहा है। अलग से स्लैब वाइज बिजली के दामों में भी 20 से लेकर 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं विभिन्न कैटेगरी के लिए बनाए गए स्लैब में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है और इसका सीधा असर राज्य के गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों, किसानों और छोटे दुकानदारों पर पड़ रहा है,  सरकार तुरंत इस बढ़ोतरी को वापस ले।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news