बिजली दरों में वृद्धि करना जनविरोधी निर्णय : मोहित बंसल
नरवाना (निस)
बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक ही झटके में बिजली को चार गुना तक महंगा कर दिया। यानी जिन आम परिवारों को 900 से 1000 रुपए तक बिल देना पड़ता था, उन्हें अब 4 से 5000 रुपए बिल थमाया जा रहा है। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बिजली की दरें महंगी होने से लोगों को भारी भरकम बिल मिलने लगे हैं। निगम ने 75 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी इसमें जोड़ दिया है। यानी 10 किलो वाट कनेक्शन पर अब हर महीने 750 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। अब 5 किलो वाट से अधिक लोड होने पर 6.50 से 7.50 रुपए प्रति यूनिट वसूला जा रहा है। अलग से स्लैब वाइज बिजली के दामों में भी 20 से लेकर 40 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं विभिन्न कैटेगरी के लिए बनाए गए स्लैब में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है और इसका सीधा असर राज्य के गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों, किसानों और छोटे दुकानदारों पर पड़ रहा है, सरकार तुरंत इस बढ़ोतरी को वापस ले।