For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस ले सरकार : भूपेंद्र जयरामपुर

06:00 AM Jul 03, 2025 IST
बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस ले सरकार   भूपेंद्र जयरामपुर
कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र जयरामपुर
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

भाजपा सरकार आए दिन तुगलकी फरमान जनता पर थोप रही है। सरकार की मनमानी से लोग परेशान हो गए हैं। ये बात कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र जयरामपुर ने बुधवार को जगाधरी में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब बिजली के दामों में 4 गुणा बढ़ोतरी करके जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। पहले से ही जनता महंगाई की मार झेल रही है। अब राहत देने के बजाय सरकार उन्हें परेशान करने के लिए नए-नए तरीके खोज रही है। सरकार ने एक ही झटके में बिजली को 4 गुना तक महंगा कर दिया। यानी जिन परिवारों को 900 से 1000 रुपए तक बिल देना पड़ता था, उन्हें अब 4000 से 5000 रुपये बिल थमाया जा रहा है। भूपेंद्र जयरामपुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा सभी के कल्याण को आगे रखकर काम किया है। कांग्रेस की सोच हमेशा समाज व राष्ट्र की समुचित तरक्की रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement