मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस ले सरकार : जगतार सिंह

04:30 AM Apr 04, 2025 IST
टोहाना में बृहस्पतिवार को सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में मीटिंग करते किसान सभा के पदाधिकारी। -निस
टोहाना, 3 अप्रैल (निस)अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी टोहाना द्वारा शहीद भगत सिंह भवन में मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता काॅ. अमर सिंह तलवाड़ा व संचालन केवल सिंह रत्ताथेह ने किया। किसान सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी की कड़े शब्दों में आलोचना की।
Advertisement

जिला उपप्रधान काॅ. जगतार सिंह ने कहा कि बिजली की दरों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी के साथ ही प्रति किलोवाट के हिसाब से 50 रुपये फिक्स चार्ज भी लगाया गया है जिसका कोई भी कारण नहीं बताया गया है और ना ही इसका कोई औचित्य बनता है।

उन्होंने कहा कि बिजली निगमों के घाटे को इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण बताया जा रहा है जबकि असलियत में सरकार की बिजली नीति इसके लिए जिम्मेदार है। हरियाणा की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के बजाय सरकार अडाणी और अन्य उत्पादकों से महंगी दरों पर बिजली खरीद कर जनता की कीमत पर निजी कम्पनियों को मालों माल करना चाहती है।

Advertisement

उन्होंने मांग की कि बढ़ाई गई दरें तुरंत वापस ली जाएं। वादे के मुताबिक 300 यूनिट बिजली सभी परिवारों को मुफ्त दी जाए। उन्होंने कहा कि बढ़ाई गई दरें वापस नहीं ली तो आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement