बिजली चोरी के 21 केस पकड़े, 5 लाख जुर्माना
समालखा,10 जनवरी (निस)
करनाल से आई बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के 21 केस पकड़े और जुर्माने के रूप में 5 लाख रुपये वसूले। टीम ने समालखा सबडिवीजन में छापेमारी करके 5 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी। समालखा सबडिवीजन के जेई के नेतृत्व मे बनी टीम ने भी पिछले दो दिनों मे गांव व शहर में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी। समालखा सबडिवीजन के एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि करनाल विजिलेंस व समालखा बिजली निगम की टीमों ने बिजली चोरी के 21 केस पकड़े और उपभोगताओं पर 5 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि बिजली निगम की ओर से फिलहाल बकाया बिलों की रिकवरी व कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर गांव व शहर में गठित टीमों द्वारा कारवाई की जा रही है। इसी के साथ अब निगम के उच्च अधिकारियों के आदेश पर बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया गया है। जिसके तहत समालखा सबडिवीजन के अंतर्गत गांव व शहर में दो टीम गठित की गई है हर टीम मै एक जेई को शामिल किया गया। करनाल विजिलेंस बिजली निगम के एसडीओ के नेतृत्व में गांव पट्टीकल्याणा व शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई। विजिलेंस ने 5 जगह बिजली छापेमारी कर 2 लाख से अधिक की चोरी पकड़ी।