बहादुरगढ़, 6 अप्रैल (निस)पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार का किसी भी वर्ग के हितों से कोई सरोकार नहीं है। चुनाव में जनता को बरगलाकर भाजपा ने सरकार बना ली और सत्ता हाथ लगते ही अब हरियाणा की भाजपा सरकार आए दिन जन विरोधी फैसले लेकर आमजन को परेशान करने का काम कर रही है।राजेंद्र जून ने कहा कि बिजली की प्रति यूनिट दरों में वृद्धि करके भाजपा सरकार ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों की मुसीबत और बढ़ा दी है। बिजली दरों में इस मूल्य वृद्धि से जहां नागरिकों पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ेगा, वहीं इंडस्ट्री के लिए भी बिजली महंगी कर दी गई है। इससे महंगाई में और अधिक इजाफा हो जाएगा।पूर्व विधायक जून ने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है और लोग जन-आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे हैं। रविवार को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हलके में कई जगहों पर हुए कार्यक्रमों में भी शिरकत की।