मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली का कोहराम

04:00 AM Jul 13, 2025 IST

डॉ. राजेन्द्र गौतम

Advertisement

डल से
लोहित तक—
ये बादल
ख़बरें ही बरसाते।
रोज़ विमानों से
गिरती हैं
रोटी की अफवाहें,
किन्तु कसी हैं
सांप सरीखी
तन-लहरों की ब्ाांहें।
अंतरिक्ष से
चित्रित हो हम—
विज्ञापन बन जाते।
किस दड़बे में
लाशों का था
सब से ऊंचा स्तूप—
खोज रही हैं
गिद्ध्-दृष्टियां
अपने-अपने ‘स्कूप’।
कितने
किस्मत वाले हैं हम—
मर कर सुर्खी में आते।
कल तक सहते थे
लूओं का
हम ही क़त्ले-आम,
आज
हमारी ही बस्ती में
बिजली का कुहराम।

बची-खुची सांसें
निगलेंगी
कल पाले की रातें।
हुए पराजित गांव
बादल आए इन्द्रधनुष ले,
टूट पड़ी सेना अम्बर से—
हुए पराजित गांव।
बांस बराबर आया पानी,
बहती जाती छप्पर-छानी,
फिर भी मस्ती में ‘रजधानी’
यों तो उत्सव-संध्याओं में
चर्चे इनके ही होते हैं—
पर आशंकित गांव।
ढाणी, टिब्बों, फोग-वनों में
कैसा छाया ‘सोग’ मनों में,
भय का फैला रोग जनों में।
बिजली कोड़े बरसाती है,
खाल उधेड़ी इसने तन की—
थर-थर कम्पित गांव।
किधर गया रलदू का कुनबा?
बिखर गया हरदू का कुनबा!
बदलू का भी डूबा कुनबा।
बोल लावणी के कजली के—
सब गर्जन-तर्जन में डूबे,
छितरा जित-तित गांव।

Advertisement

Advertisement