बिजली कर्मचारियों ने नारेबाजी कर जताया रोष
जींद (जुलाना), 3 अप्रैल (हप्र)
सर्किल कमेटी के आह्वान पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने बृहस्पतिवार को जुलाना बिजली निगम कार्यालय पर यूनियन प्रधान जयबीर लाठर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया, जिसका संचालन यूनियन सचिव बलजीत खत्री ने किया। कर्मचारियों ने इस दौरान अधीक्षण अभियंता के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
यूनियन प्रधान जयबीर लाठर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधीक्षण अभियंता अपने तानाशाही रवैये से उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार कार्य न करके अपनी मर्जी से गलत तरीके से कर्मचारियों के काम को रोक रहे हैं। जब इस मामले में यूनियन ने अपनी बात अधीक्षण अभियंता के सामने रखी तो उनका रवैया कर्मचारियों की मांगों के प्रति नकारात्मक था। उन्होंने कहा कि आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन अधीक्षण अभियंता के तानाशाही रवैये का विरोध करती है।
इस मौके पर मंजीत नैन, अमित शर्मा, नवीन, जितेन्द्र गिल, प्रमोद शर्मा, राकेश कनिष्ठ अभियंता, विजेंद्र करेला, बलजीत, रामवतार, दीपक, नरेश एसएसए, लक्ष्मण, प्रमोद लाइनमैन, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।