चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने और हर घर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इस बजट में 4950.96 करोड़ रुपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किए गए हैं, जो पिछले साल से 1.6% अधिक है। 2014-15 में हरियाणा में कुल बिजली उत्पादन 10,729 मेगावाट था, जो अब बढ़कर 16,015 मेगावाट हो गया है। 2025-26 तक इसे बढ़ाकर 24,000 मेगावाट करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि म्हारा गांव-जगमग गांव के तहत 5877 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है बाकि बचे 1376 गांवों को इस योजना का लाभ देने के लिए 2025-26 में एक नई योजना लाएंगे। यह गांव कई खामियों के चलते योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे। ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक 14,250 घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं। 2027 तक 2.22 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 2 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले परिवारों को 1,10,000 तक की सब्सिडी मिलेगी।बिजली उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी- यमुनानगर में 800 मेगावाट का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट जल्द शुरू होगा।- फतेहाबाद में 2800 मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र पाइपलाइन में है।- 800 मेगावाट ग्रीन एनर्जी और बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए करार किया गया है।-सामान्य सोलर लाइट लगाने के लिए 4,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।-हाई मास्ट सोलर लाइट के लिए 20,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।-2025-26 में 20,000 नई सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।