बिजनेस टाप-स्पाइन मरीजों को राहत, हेल्पलाइन लांच
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
देश में स्पाइन इंजरी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्पाइन सर्जरी के एेसे ही बढ़ते मामलों को लेकर ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी के एक्सपर्ट और पीजीआई के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर व जेपी अस्पताल के डाक्टर रवि गर्ग ने तकलीफ से जूझते मरीजों के लिए फ्री स्पाइन सर्जरी हेल्पलाइन लांच की है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से मरीज अपनी समस्या की जानकारी देकर सलाह ले सकते हैं। चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस में जेपी अस्पताल जीरकपुर में दो हजार से ज्यादा ब्रेन और स्पाइन के मरीजों की सर्जरी करने वाले डा. रवि गर्ग ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष औसतन दो लाख लोग स्पाइन एंड ब्रेन इंजरी के शिकार होते हैं। इसमें से तीस हजार की ही सर्जरी हो पाती है। इसमें पचास फीसदी एक्सीडेंट की वजह से स्पाइन सर्जरी के शिकार होते हैं जबकि करीब 45 फीसदी कभी न कभी ऊंचाई से गिरने के कारण इसका शिकार होते हैं। डा. रवि गर्ग ने कहा कि अब स्पाइन सर्जरी एकदम सुरक्षित हो चुकी है। जबकि कई मरीजों को स्पाइन सर्जरी की आवश्यकता तक नहीं होती है। काफी मरीज बिना सर्जरी के ही ठीक हो जाते हैं।