For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिंदुसर तीर्थ हंसडेहर में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन

05:20 AM Feb 06, 2025 IST
बिंदुसर तीर्थ हंसडेहर में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन
नरवाना में ऐतिहासिक प्राचीन सरस्वती सरोवर बिंदुसर तीर्थ हंसडेहर में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव उद्घाटन समारोह में डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच का स्वागत करते आयोजक।-निस
Advertisement

नरवाना, 5 फरवरी (निस)
प्राचीन सरस्वती सरोवर बिंदुसर तीर्थ हंसडेहर में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के उद्घाटन समारोह में हवन-यज्ञ एवं भंडारे के साथ बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। मां सरस्वती वंदना व श्लोक उच्चारण स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

Advertisement

धुम्मन सिंह किरमच डिप्टी चेयरमैन हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि हमारा लक्ष्य विलुप्त हुई माता सरस्वती नदी को पुन: जीवित करना है और उन प्राचीन तीर्थ को खोलना है, जहां माता सरस्वती प्राचीन काल में बहती थी। अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के कार्यक्रम आदिबद्री पिहोवा, हसंडेहर व कई अन्य जगहों पर धूमधाम से आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्राचीन विरासत को पुन: जाग्रत करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अथक प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर धुम्मन सिंह किरमच ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी से बात की और बिंदुसर तीर्थ कमेटी की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

विशिष्ट अतिथि अमरपाल राणा अध्यक्ष कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक हरियाणा रहे। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता अरविंद कौशिक टीम के साथ मौजूद रहे। प्रधान जनरल सिंह, ज्ञानचंद व सरपंच जरनैल सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो व सरोफा भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में हरदीप सिंह, संपूर्ण सिंह, मेजर सिंह, नरेश, केवल सिंह, सुनील, ओम प्रकाश, जगपाल सिंह, अजय सिंह, जस्सू, बलविंदर सिंह, जरनैल सिंह व दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement