बावल के मुख्य बाजारों में लगी मूर्तियां होंगी शिफ्ट : चेयरमैन
बावल के व्यस्त व मुख्य बाजारों में लगाई गई मूर्तियों से लगातार जाम की उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने की नगर पालिका ने तैयारी कर ली है। पालिका चेयरमैन विरेंद्र महलावत ने कहा कि इन मूर्तियों को सम्मान के साथ अन्यत्र स्थापित कर यातायात को सुगम बनाया जाएगा।
चेयरमैन महलावत ने कहा कि बाजार के बीच सर छोटू राम व शहीद भगत सिंह की लगी हुई मूर्तियों से जाम की स्थिति बनी रहती है। इन्हें शिफ्ट करने के लिए पिछले दो सालों से प्रयास चल रहे थे। अब निर्णय लिया गया है कि आगामी एक माह में 18 लाख रुपये की लागत से इन मूर्तियों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।
इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य भी शुरू हो गया है। इससे बावल का सौंदर्यकरण होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नये स्थान पर मूर्तियां स्थापना के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार को आमंत्रित किया जाएगा।