बाल अधिकार आयोग की कार्रवाई : दादरी की 8 स्कूल बसों के कटे चालान, स्कूल बैग नीति पर भी सख्ती
चरखी दादरी, 14 मई (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की टीम ने बुधवार को जिले के विभिन्न निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और आरटीए टीम के सहयोग से की गई। निरीक्षण के दौरान ‘सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी’ के मानक पूरे न मिलने पर बौंदकलां खंड के दो निजी स्कूलों की 8 बसों के चालान किए गए। निरीक्षण के दौरान आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने स्कूल बैग पॉलिसी-2020 की जानकारी दी और कहा कि तय सीमा से अधिक वजन वाले बैग की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी। पहली कक्षा के लिए अधिकतम 1.5 किलोग्राम और दसवीं कक्षा के लिए 5 किलोग्राम तक बैग का वजन निर्धारित है। टीम ने स्कूलों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं की भी जांच की और कई स्कूल प्रबंधकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
आयोग के सदस्य माननीय मांगेराम ने कहा कि जो स्कूल तय मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन शिल्पी मडिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल, विकास सांगवान, शिक्षा विभाग से मीनाक्षी और आरटीए टीम के अधिकारी मौजूद रहे।