मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बार-बार घोषणा के बाद भी अग्रोहा धाम टीले की खुदाई नहीं, जनता में भारी नाराजगी : गर्ग

05:20 AM Jan 08, 2025 IST
वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंगलवार को अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग को सम्मानित करते हुए।-हप्र

हिसार, 7 जनवरी (हप्र) : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा के विकास पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की बार-बार घोषणा के बावजूद अभी तक अग्रोहा टीले की खुदाई का काम शुरू न होने से जनता में भारी नाराजगी है। सरकार द्वारा अग्रोहा धाम टीले की खुदाई का शुभारंभ विधानसभा चुनाव से पहले किया गया था मगर खुदाई का शुभारंभ करने के बाद टीला वैसे का वैसा पड़ा है। सरकार द्वारा टीले की खुदाई का काम शुरू नहीं किया गया जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भी आकर घोषणा की थी टीले का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि जरूरतमंद कैंसर मरीजों को लाभ मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि 13 जनवरी को अग्रोहा धाम में लोहड़ी व पूर्णिमा पर्व पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Advertisement

Advertisement