मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सेशन जज सहित 4 जजों का किया स्वागत

05:38 AM May 06, 2025 IST
कैथल में नवनियुक्त सेशन जज का स्वागत करते कार्यकरिणी के सदस्य। -हप्र
कैथल, 5 मई (हप्र)जिला बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को नवनियुक्त सेशन जज सुभाष मैहला के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके साथ अतिरिक्त सेशन जज मोहित अग्रवाल, एसीजे एसडी वीरेन कादयान, डीएलएसए के सचिव सीजेएम कंवल कुमार का स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ यहां से तबादला होकर जाने वाली एसीजे एसडी रेखा चौधरी के सम्मान में विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सेशन जज सुभाष मैहला ने की।

Advertisement

बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सहसचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने सभी जजों का फूलों से स्वागत किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त सेशन जज ने कहा कि वे और उनकी सारी टीम वकीलों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखेंगे। उन्होंने वकीलों से अपील की कि केसों के शीघ्र निपटान में अदालतों का सहयोग करें।

बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने कैथल की बार हमेशा बेंच के साथ तालमेल से चली है और भविष्य में भी चलती रहेगी। एडवोकेट पीएल भारद्वाज, अरविंद खुराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एडवोकेट ज्ञानचंद गुप्ता और राजेंद्र चहल ने चुटकुले और गजल सुनाकर वकीलों का मनोरंजन किया।

Advertisement

मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव सचिन सिंघल ने किया। इस मौके पर एडीजे डाॅ. नंदिता कौशिक, अनुपामिश मोदी, विवेक यादव, डाॅ. अमित गर्ग, सीजेएम विनोद कुमार, संदीप कौर, अंकिता महाजन, तुषार शर्मा, प्रिंस कुमार, प्रशिक्षु जज माधव मित्तल, जसमिन, साक्षी मैंगी, गुंजन ठाकुर, उपभोक्ता आयोग की प्रेजीडेंट नीलम कश्यप भी उपस्थित थीं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News