For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश से सड़कें-गलियां बनी दरिया, डीसी व एसपी आवास जाने वाली रोड पर भी जलभराव

06:00 AM Jul 02, 2025 IST
बारिश से सड़कें गलियां बनी दरिया  डीसी व एसपी आवास जाने वाली रोड पर भी जलभराव
चरखी दादरी में मंगलवार को डीसी आवास जाने वाली रोड पर भरा बारसाती पानी।  -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 1 जुलाई (हप्र) 

Advertisement

दादरी शहर में बीती रात और मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश में जहां शहर की सड़कें व गलियां पानी-पानी हो गई हैं तो वहीं डीसी व एसपी निवास भी जलभराव की भेंट चढ़ गए। राहगिरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगह दुकानों व मकानों में पानी घुस गया। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की भी हवा निकाल गई। हालांकि बाद में मोटरों से कई जगह पानी निकासी की गई। बता दें कि मौजूद मानसून में दादरी में जब भी तेज बारीश हुई, पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों के समक्ष परेशानी ही खड़ी हुई। सोमवार व मंगलवार को रूक-रूककर हुई बारिश से शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी। जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रुपये खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है, लेकिन जब भी यहां बारिश होती है तो सरकार व प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है और वे सड़कों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही धराशायी हो जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement