बारिश से जींद की अनाज मंडी में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं
05:00 AM Apr 12, 2025 IST
जींद(जुलाना), 11 अप्रैल (हप्र)
बारिश से शुक्रवार को जींद की नयी अनाज मंडी में बिक्री के लिए लाया गया हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। हालांकि, मंडी में गेहूं की कुछ ढेरियां तिरपाल से ढकी गई थीं, लेकिन तेज बारिश के चलते वो तिरपाल नाकाफी नजर आए। आढ़तियों के अनुसार, मंडी में इस समय करीब तीस से चालीस हजार क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए आया हुआ है, जो अब बारिश में भीग रहा है। शुक्रवार रात आठ बजे तक भी बारिश निरंतर हो रही थी और मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रशासन द्वारा किये दावे बौने नजर आए।
बारिश से शुक्रवार को जींद की नयी अनाज मंडी में बिक्री के लिए लाया गया हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। हालांकि, मंडी में गेहूं की कुछ ढेरियां तिरपाल से ढकी गई थीं, लेकिन तेज बारिश के चलते वो तिरपाल नाकाफी नजर आए। आढ़तियों के अनुसार, मंडी में इस समय करीब तीस से चालीस हजार क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए आया हुआ है, जो अब बारिश में भीग रहा है। शुक्रवार रात आठ बजे तक भी बारिश निरंतर हो रही थी और मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रशासन द्वारा किये दावे बौने नजर आए।
Advertisement
Advertisement