For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश से गेहूं खराब होने को लेकर किसानों और आढ़तियों में रोष : राजीव आर्य

05:05 AM May 05, 2025 IST
बारिश से गेहूं खराब होने को लेकर किसानों और आढ़तियों में रोष   राजीव आर्य
कैथल युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड बातचीत करते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 4 मई (हप्र)
युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने आरोप लगाया कि बेमौसमी बरसात से एक बार फिर किसानों की गेहूं पानी की भेंट चढ़ गई। बारिश ने सरकार व प्रशासन के मंडियों को लेकर किए गए तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। समय पर उठान न होने के कारण मंडी में गेहूं बारिश में भीगकर खराब हो रहा है। आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बारिश से गेहूं खराब होने को लेकर किसानों और आढ़तियों में भारी रोष है, भीगने से गेहूं की गुणवत्ता घटेगी, तो उसका नुकसान या तो किसानों को झेलना पड़ेगा या फिर व्यापारियों को जबकि तुलाई के बाद किसान की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है।

ढांड में बातचीत करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ने कहा कि अनाज मंडियों में व्यापक प्रबंध को लेकर भाकियू कई बार मांग उठा चुकी है कि मंडियों में व्यापक प्रबंध नहीं है और ना ही सही ढंग से उठान हो रहा है। अब जब किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है, क्या किसी की कोई जवाबदेही तय होगी? भाजपा सरकार बिना देरी के इस व्यवस्था को सुधारे ताकि मंडियों में पड़ा अनाज यूं ही खराब न हो। समय पर उठान न होने के कारण अनाज मंडियों में गेहूं बारिश में भीगकर खराब हो रहा है।

Advertisement

युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि मंडियों में लाखों बोरियों में गेहूं की तुलाई हो चुकी थी और खुले में ढेर भी बनाए गए थे। बारिश और जलभराव की वजह से अब इन बोरियों में भरा गेहूं भी नमी खा गया है, जिससे उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष कर्ण सिंह जाजनपुर, मंडल अध्यक्ष रामपाल जडौला आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement