For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश में भी धरनास्थल पर डटे रहे विद्यार्थी

04:21 AM Jun 30, 2025 IST
बारिश में भी धरनास्थल पर डटे रहे विद्यार्थी
Advertisement

हिसार, 29 जून (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जारी छात्र आंदोलन के 20वें दिन भारी बारिश के बावजूद छात्र-छात्राएं धरना स्थल पर डटे रहे। छात्रों ने कहा कि बारिश की फुहारों ने उनके हौसलों को कमजोर नहीं किया बल्कि उनके संघर्ष को और मजबूत कर दिया। छात्रों ने बताया कि प्रशासन द्वारा आंदोलन को तोड़ने के लिए व छात्रों पर मानसिक दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके घरों पर फोन करके माता-पिता को डराने और बच्चों को जबरन घर बुलाने का अनुचित प्रयास किया।

Advertisement

लेकिन यह चाल उलटी पड़ गई क्योंकि आंदोलन की शुरुआत में ही जागरूक छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों को लिखित घोषणापत्र भेजकर उन्हें पूरे घटनाक्रम और अपने निर्णय से अवगत करा दिया था। अभिभावक पहले से ही अपने बच्चों के साथ खड़े हैं और उन्हें पूर्ण समर्थन दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब अभिभावकों ने पलटकर प्रशासन से सवाल पूछे क्यों बच्चों को पीटा गया?, क्यों उनकी मांगें नहीं मानी जा रहीं?, क्यों विश्वविद्यालय छात्रों की आवाज सुनने की बजाय दमन पर उतारू है? तो प्रशासन शर्मनाक तरीके से चुप्पी साधकर फोन काटता रहा।

Advertisement

छात्रों ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन अब केवल मांगों का नहीं बल्कि आत्म-सम्मान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का आंदोलन है। प्रशासन की हर डराने और तोड़ने की कोशिश का जवाब पहले भी एकता से दिया गया है और आगे भी यही जवाब मिलेगा।

Advertisement
Advertisement