For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश ने सरकार के भ्रष्ट व नकारा तंत्र की पोल खोली : दीपेंद्र

04:02 AM Jul 11, 2025 IST
बारिश ने सरकार के भ्रष्ट व नकारा तंत्र की पोल खोली   दीपेंद्र
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 10 जुलाई
Advertisement

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में हो रही मानसूनी बारिश के बाद हुए भारी जलभराव, सड़कें धंसने, रास्तों पर लंबे जाम लगने की खबरों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पहली ही बरसात ने सरकार के पानी निकासी के दावों की हवा निकाल दी है। पूरी व्यवस्था ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की भी पोल खोल दी है। गांव से लेकर शहरों तक जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों में जलनिकासी व्यवस्था न होने के कारण खेतों, गलियों, सड़कों, कॉलोनियों प्रमुख मार्गों और अंडरपास में पानी भरने से वाहनों के ड्राइवरों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर गया है। सड़कों पर कीचड़, फिसलन, बदबू फैलने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सरकार सुनिश्चित करे कि जलभराव वाले निचले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पम्प, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement