मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बारातियों की कार पराली से भरी ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

05:10 AM Feb 25, 2025 IST
फतेहाबाद में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में पराली से भरी ट्रॉली से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त बारातियों की कार। -हप्र
फतेहाबाद, 24 फरवरी (हप्र)

Advertisement

भूना रोड पर गांव जांडलीखुर्द के पास बारातियों की कार पराली से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में 37 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि सोमवार को भूना निवासी महेंद्र सिंह वाल्मीकि के बेटे की शादी में बारात अग्रोहा गई थी। लौटते समय यह हादसा हुआ। घायलों को एंबुलेंस से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। कार का चालक शुभम और अन्य घायल हुए लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

Advertisement
Advertisement