For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारना को-ऑपरेटिव सोसायटी में नियुक्तियों के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

04:49 AM Mar 04, 2025 IST
बारना को ऑपरेटिव सोसायटी में नियुक्तियों के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र में सोमवार को गांव बारना में कोऑपरेटिव सोसायटी के बाहर नारेबाजी करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 3 मार्च (हप्र)
गांव बारना में दी बारना को-ऑपरेटिव सोसायटी में 9 कर्मचारियों की भर्ती को अवैध बताकर ग्रामीणों ने सोसायटी के समक्ष प्रदर्शन किया और कार्यवाहक प्रबंधक व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समिति में नियमों के खिलाफ जाकर मनमाने ढंग से भर्तियां की गई और अवैध तरीके से लोगों को नौकरी पर रखा गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त, कोऑपरेटिव सोसायटीज के एआर व डीआर को भी अपनी शिकायत सौंप दी और नौकरी पर लगाए लोगों को निकालने व दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण रामचंद्र ने कहा कि को-ऑपरेटिव सोसाइटी में तैनात कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर चुपचाप तरीके से 9 कर्मचारियों की भर्ती कर दी गई। अवैध तरीके से लगाए गए सभी कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जाए व निष्पक्ष तरीके से भर्ती की जाए। ग्रामीण सतीश सिंहमार ने चेताते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द से जल्द कोई कारवाई नहीं कि तो ग्रामीण एकत्रित होकर सोसायटी को ताला जड़ देंगे। बारना सोसायटी के कार्यवाहक प्रबंधक महेंद्र पाल ने कहा कि बहुउद्देशीय समिति में कर्मचारियों की जरूरत है। बेटे को भर्ती करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उसके बेटे का क्या कसूर है, उसे भी भर्ती कर दिया। सहायक रजिस्ट्रार द्वारा भर्ती को अवैध घोषित करने पर उन्होंने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना काम कर रहा हूं।

Advertisement

सहायक रजिस्ट्रार ने भर्ती को बताया अवैध
उप निरीक्षक सहकारी समितियां थानेसर व निरीक्षक सहकारी समितियां ने 13 फरवरी 2025 को इस भर्ती को अवैध बताया है। इतना ही नहीं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ऋण एवं सेवा समिति को इस भर्ती को अवैध घोषित करने की सिफारिश की थी व कार्रवाई की सिफारिश की थी। सहायक रजिस्ट्रार प्रदीप चौहान ने कहा कि यह भर्ती अवैध है। इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट बनाकर डीआर को भेज दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement