बाबा साहेब ने संघर्ष और दूरदर्शिता से समाज में जगाई अलख : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अप्रैल (हप्र)
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी, चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा बृहस्पतिवार को सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन में सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपमाला कर अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। तदुपरांत कमेटी के चेयरमैन समदर्श वैद जोसेफ, पवन अटवाल एवं वाइस चेयरमैन ईश्वर आदिवाल ने आये हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं। आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाले बाबा साहेब ने संघर्ष और दूरदर्शिता से समाज में अलख जगाई। उन्होंने कहा कि जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है। यदि हम बाबा साहेब के सिद्धांतों और जीवन दर्शन को गहराई से आत्मसात करेंगे तो हम न सिर्फ एक स्वावलंबी भारत का निर्माण कर सकेंगे, बल्कि बहुत सी समस्याओं का निदान अपने आप ही पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा दर्शाये गए मार्ग का अनुसरण करना होगा और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और उसके समाजिक जीवन के स्तर को मुख्य धारा में जोड़ना होगा।