बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : कुमारी सैलजा
सिरसा, 21 दिसंबर (हप्र)
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया देख रही है कि हमारी संसद में क्या हो रहा है। चाहे वह लोकसभा हो या फिर राज्यसभा। दोनों सदनों में जो हो रहा है, उसको पुरी दुनिया देख रही है। कुमारी सैलजा शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विपक्ष का काम होता है लोगों की आवाज को उठाना, लोगों के मुद्दों को उठाना, पर सत्ता पक्ष संसद में सत्र चलने ही नहीं देता। विपक्ष न हो तो लोकतंत्र भी मजबूत नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाने के लिए जो कमेटी बनाई गई उसमें कांग्रेस ने सभी पार्टियों को शामिल किया गया ताकि सभी धर्मों व सभी लोगों की तरफ से इस कमेटी में प्रतिनिधित्व हो। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी संविधान बनाने की कमेटी में शामिल किया गया। हमारा लोकतंत्र इसलिए बचा हुआ है कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्ति की सोच के अनुसार संविधान बना था।
कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया है उसको हम सहन नहीं कर सकते, इसलिए अब मुद्दों को लेकर गांव-गांव गली-गली जाएंगे और भाजपा का संविधान विरोधी व जनविरोधी चेहरा नंगा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब बाबा साहेब के अपमान के विरोध में हमने आवाज उठानी चाही तो स्पीकर ने कहा कि सीढ़ियों पर प्रदर्शन नहीं करना। हम अनुशासन को मानने वाले हैं, इसलिए हमने सीढ़ियों पर नहीं बल्कि संसद में बाबा साहेब की प्रतिमा के पास जाकर प्रदर्शन किया। जब हम संसद जाने लगे तो सत्ता पक्ष के लोगों ने सीढ़ियों पर हमारा रास्ता रोका, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे नेताओं के साथ धक्का-मुक्की। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ वादा करके सरकार मुकर गई। किसानों की मांगें मानने के बजाय सरकार उन पर लाठियां बरसाती है। डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है, पर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं। हम किसानों की आवाज को उठाते हैं और भाजपा किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी को बराबरी का हक दिलवाने के लिए संविधान में व्यवस्था की। बाबा साहेब केवल दलित और पिछड़े वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि हर जाति व धर्म के भारतवासी के लिए मसीहा बने। उनकी सोच आदमी को बराबरी का हक दिलाने के लिए व आदमी आदमी में फर्क न हो, ऐसी थी। हम भाजपा के जन विरोधी चेहरे को जन जन तक पहुंचाएंगे और जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, विधायक शीशपाल केहरवाला, संतोष बैनीवाल, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, संदीप नेहरा, राजेश चाडीवाल, बलविंद्र नेहरा, तेजभान पनिहारी, विनोद हिटलर, अशोक चिंडालिया आदि नेता भी उपस्थित थे।
चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस भवन में आयोजित जनसभा के दौरान कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शीशपाल केहरवाला सहित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारा आज गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम पहले से ही तय था, पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हमने इस विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है।