बाबा साहेब अम्बेडकर मामले को लेकर कांग्रेस पर बरसे विधायक मनमोहन भड़ाना
समालखा,19 दिसंबर (निस)
समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के मुद्दे को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को भगवान मानती है तो देश को बताए कि उन्होंने अम्बेडकर साहब के लिए क्या किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब का दिल से सम्मान करती है। कांग्रेस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को बेवजह तूल दे रही है। विधायक भड़ाना बृहस्पतिवार को समालखा हलके के गांव हथवाला व बिलासपुर अपने धन्यवादी दौरे के दौरान खुला दरबार लगा कर लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने खुला दरबार में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह समालखा में स्वार्थ की राजनीति करने नहीं आए हैं। समालखा क्षेत्र के लोगों ने उनपर विश्वास जताते हुए केवल दो महीने में ही उन्हें विधायक चुन कर सम्मान बढ़ाया है, इसके लिए वह आजीवन आभारी रहेंगे।
इससे पहले हथवाला की सरपंच कुमारी प्राणी ने विधायक मनमोहन भड़ाना के सामने गांव में लड़कियों के लिए राजकीय स्कूल, अम्बेडकर भवन, लड़कियों को शहर लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बस चलवाने, गौशाला बनवाने व गांव में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांगें रखी। विधायक भड़ाना ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याएं निपटने के निर्देश दिए। गांव वासियों ने विधायक मनमोहन भड़ाना को सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।