बाबा साहब के दिखाया समरसता और समानता का रास्ता : सुमन बहमनी
04:35 AM Apr 14, 2025 IST
जगाधरी, 13 अप्रैल (हप्र)डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेयर सुमन बहमनी ने सबसे पहले सेक्टर 17 हूडा स्थित अंबेडकर भवन में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।
Advertisement
उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि आज का भारत उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर समरसता और समानता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन प्रेरणा और संघर्ष का प्रतीक है, जिन्होंने दलितों, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों को एक नई दिशा दी। इसके उपरांत वे श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माथा टेक कर समाज की सुख-शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना की।
Advertisement
Advertisement