जगाधरी, 13 अप्रैल (हप्र)डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेयर सुमन बहमनी ने सबसे पहले सेक्टर 17 हूडा स्थित अंबेडकर भवन में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि आज का भारत उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर समरसता और समानता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन प्रेरणा और संघर्ष का प्रतीक है, जिन्होंने दलितों, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों को एक नई दिशा दी। इसके उपरांत वे श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माथा टेक कर समाज की सुख-शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना की।