सोनीपत, 6 दिसंबर (हप्र)विधायक निखिल मदान ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन वंचित और शोषित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब सामाजिक समरसता के अग्रदूत के तौर पर सदैव याद रखे जाएंगे। विधायक मदान ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचकर नमन किया।इस दौरान विधायक ने बस स्टैंड पर अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने बेहद सीमित संसाधनों के साथ गरीब-मजदूर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी। अपनी विद्वता और योग्यता के चलते बाबा साहब देश के प्रथम कानून मंत्री और भारतीय संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने। इतना ही उन्होंने देशवासियों को एक बेहतरीन संविधान दिया।आज के दौर में हम सब को भारतीय संविधान के मूल्यों और उसमें वर्णित नीतियों पर चलना चाहिए, यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर बलबीर सिंह अहलावत, बलराम अहलावत, कृष्ण भाटिया, सत्येंद्र अहलावत, डॉक्टर राजू, दीपचंद नरवाल, जतिन डेंबला, कृष्ण लाल हरित, महेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, राकेश कुमार, वेद प्रकाश आदि भी मौजूद रहे।गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमनविधायक निखिल मदान ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर गुरु तेग बहादुर सिंह सेक्टर-15 गुरुद्वारा और राज मोहल्ला गुरुद्वारा में पहुंच कर गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन किया। विधायक ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनकी शहादत को भूला नहीं जा सकता।