For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विवि, जनता मल्टीपल कैंपस, नेपाल में समझौता

04:48 AM Jul 10, 2025 IST
बाबा मस्तनाथ विवि  जनता मल्टीपल कैंपस  नेपाल में समझौता
रोहतक में बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में एमओयू के समय मौजूद जनता मल्टीपल कैंपस व बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 9 जुलाई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू), रोहतक और जनता मल्टीपल कैंपस (जेएमसी), इटाहरी, नेपाल के बीच एक एमओयू हुआ है। समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान, संकाय व छात्र विनिमय और सांस्कृतिक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में काम करेगा। जनता मल्टीपल कैंपस की ओर से सीएमसी अध्यक्ष बिकाश केसी खत्री, भर्ती समिति अध्यक्ष चन्द्र प्रसाद भट्टाराई, स्वतंत्र छात्र संघ के अध्यक्ष सहदेव काफले, उप परिसर प्रमुख राजन भट्टाराई, एसोसिएट प्रोफेसर (एफओई) बेनू प्रसाद सितौला (पीएचडी) और बीआईसीटीई विभाग के अध्यक्ष मंदीप भट्टाराई उपस्थित रहे। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर डॉ. एचएल वर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. विनोद कुमार, डीएए प्रो. डॉ. नवीन कपिल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. अरूप गिरी, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अभिषेक, कैप्टन डॉ. वीरेंद्र सिंह, एमएल बत्रा और प्रो. बाबू राम ने एमओयू के अवसर पर सहभागिता की। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एचएल वर्मा बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण, तथा सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों में सहयोग को प्रोत्साहित करना है। यह एमओयू हमारे संस्थान के अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक सशक्त कदम है। इससे हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक अवसर मिलेंगे और हम अनुसंधान व नवाचार के नए क्षितिज तलाश सकेंगे। जनता मल्टीपल कैंपस के प्रतिनिधियों ने भी इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे दोनों देशों के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक मैत्री का प्रतीक बताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement