मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड पर पुलिस ने चलाया स्पेशल चैकिंग अभियान

05:05 AM May 16, 2025 IST

मोहाली, 15 मई (हप्र) : मोहाली सिटी-1 पुलिस टीम ने स्पेशल अभियान चलाकर फेज-6 मोहाली स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड की चेकिंग की। डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चाहल व एसएचओ फेज-1 सुखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बस स्टैंड पहुंचे और चेकिंग शुरू की। पुलिस ने यहां से कुछ संदिग्ध वाहन अपने कब्जे में लिए जो कि लंबे समय से यहां पार्क किए हुए थे। अभियान में नवनियुक्त एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस की अगुआई में पुलिस के सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे और विशेष नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले की गंभीरता से जांच की।
डीएसपी पृथ्वी सिंह चाहल ने बताया कि बस स्टैंड पर काफी समय से खड़े वाहनों को वाहन एप के माध्यम से जांचा गया। वहीं, बस में सफर करने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया गया। संदिग्ध लोगों का रिकार्ड तैयार किया गया है। बस स्टैंड के अंदर व बाहर खड़े ऑटो चालकों व अन्य वाहनों की भी चेकिंग की गई।
डीएसपी सिटी-1 ने कहा कि वैसे तो समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है, आज विशेष तौर पर बस स्टैंड की चेकिंग की गई। यहां रात के समय एसएचओ को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है। पीसीआर पार्टी की भी तैनाती कर दी गई है जो सुबह 4 बजे तक इस एरिया में गश्त करेगी। उसके बाद दूसरी पीसीआर दोपहर 1 बजे तक तैनात होगी।

Advertisement

Advertisement