मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा बंदा सिंह बहादुर की समृद्ध विरासत को संरक्षित करेंगी ट्रस्ट व उप-समितियां : मनोहर

06:00 AM Jun 23, 2025 IST
यमुनानगर में बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल।  -हप्र

किसान युवा क्लब एवं देशभक्त यूनिवर्सिटी ने ट्रस्ट को 11-11 लाख रुपये दान दिए

Advertisement

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल को निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 22 जून

Advertisement

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस व्यासपुर में बने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री की अध्यक्षता में बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोहगढ़ स्मारक की निर्माण प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्मारक की निर्माण प्रक्रिया की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग कमेटी एवं एक्सपर्ट कमेटी एवं सिक्ख विरासत से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में हरियाणा के पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर को निगरानी समिति का अध्यक्ष नामित किया गया। मॉनिटरिंग कमेटी का उद्देश्य सिक्ख विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले स्मारक की निर्माण प्रक्रिया की समय-समय पर जांच करना एवं आवश्यक सुझाव दिया जाना रहेगा। बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट की एक्सपर्ट कमेटी का कार्य इतिहास से स्मारक से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं अन्य घटनाओं को उजागर करना अथवा शोध द्वारा इसको सशक्त बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा।
मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में कहा कि ट्रस्ट एवं अन्य उप-समितियां बाबा बंदा सिंह बहादुर की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के साथ लोहगढ़ व बाबा बंदा सिंह बहादुर पर शोध, संग्रहालयों, स्मारकों और साहित्य को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बैठक में बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम पर दान देने वाले व्यक्ति/संस्थाओं को आयकर मे छूट देने की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु एवं अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल एवं उनके सहयोगी अमन विर्क ने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम दान स्वरूप 11 लाख रुपये का चेक मंत्री को सौंपा। पहले भी देशभक्त यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोरा सिंह ने 11 लाख रुपये ट्रस्ट को दान में दिए। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार की धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेन्द्र कुमार, मंडलायुक्त अम्बाला संजीव वर्मा, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद ठसका, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, पूर्व मेयर मदन चौहान, नेपाल राणा, राकेश त्यागी सहित मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news