मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा गैंग का मुखिया सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

04:49 AM Jul 05, 2025 IST
यमुनानगर में मुठभेड़ के बाद काबू किये गये आरोपी। -हप्र


यमुनानगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

यमुनानगर, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

जिला पुलिस यमुनानगर की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों के तार बाबा गैंग से जुड़े हैं। इनमें गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी शामिल है।

डीएसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि थाना छप्पर पुलिस व पंचतीर्थी पुलिस चौकी की टीम ने गांव हरनौल में हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश बाबा गैंग से जुड़े हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था। फरार हुए बदमाशों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंग के सरगना  जसबीर पर दर्ज हैं कई मामले

डीएसपी ने बताया कि बाबा गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वह उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव मुंडलाना का रहने वाला है। अन्य बदमाशों में जिला हरिद्वार के कस्बा लंढौरा निवासी शाह मोहम्मद, भगवानपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव मझोल निवासी शिवम हैं। इनके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए बदमाश जसबीर सिंह पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास सहित 14 केस दर्ज हैं। शिवम पर चार केस हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। इन बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से एक देसी कट्टा व चार कारतूस मिले हैं।

Advertisement