मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाफ्टा : पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ पुरस्कार से चूकी

05:00 AM Feb 18, 2025 IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)
निर्देशक पायल कपाड़िया की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार हासिल करने से चूक गई। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फ्रांसीसी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला। ब्रिटिश-भारतीय फिल्मकार संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’, ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक करण कंधारी की ‘सिस्टर मिडनाइट’ और भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल की पहली निर्देशित फिल्म ‘मंकी मैन’ भी ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता की श्रेणी में उत्कृष्ट पदार्पण के लिए बाफ्टा पुरस्कार पाने से
चूक गईं।
‘नीकैप’’ के निर्देशक रिच पेप्पिएट को ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता वर्ग में उत्कृष्ट पदार्पण के लिए बाफ्टा पुरस्कार मिला। ‘एमिलिया पेरेज’ की मुख्य कलाकार कार्ला सोफिया गैसकॉन के पुराने ‘इस्लामोफोबिक और नस्लवादी’ ट्वीट को लेकर उठे विवाद के बावजूद फिल्म ने लंदन में आयोजित समारोह में पुरस्कार जीता, जबकि फिल्म की दूसरी मुख्य अभिनेत्री जो सलदाना ने सहायक अभिनेत्री वर्ग में बाफ्टा पुरस्कार जीता।
‘ऑल वी इमेजिन...’ मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्सों और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है। मलयालम-हिंदी फिल्म ने पिछले साल मई में कान में ग्रैंड प्री जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था। समारोह के कुछ घंटों बाद, कपाड़िया की फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने निर्देशक की साथी कलाकारों के साथ चर्चा की एक तस्वीर
साझा की।

Advertisement

Advertisement