बाप-बेटे की गद्दारी का जनता ने दिया मुंहतोड़ जवाब : किरण चौधरी
05:28 AM Jan 23, 2025 IST
भिवानी, 22 जनवरी (हप्र)राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे ने जनता से गद्दारी की, जिसका जवाब जनता ने उन्हें मुंहतोड़ तरीके से दिया। किरण चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरह अब दिल्ली में भी खत्म हो चुकी है। अपने भिवानी आवास पर जनता की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में किरण चौधरी ने दिल्ली चुनाव, कांग्रेस की स्थिति और अरविंद केजरीवाल की सरकार पर तीखे बयान दिए। 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर किरण चौधरी ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल ने मेडिकल जांच के लिए सहमति दे दी है, और हरियाणा के किसान सरकार की नीतियों से संतुष्ट हैं। लोहारू में एससी छात्रा आत्महत्या मामले पर किरण चौधरी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान एमएसपी से खुश हैं, जबकि पंजाब के किसान भी अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर एमएसपी लागू करने और सीधे खातों में पैसे जमा करने की मांग कर रहे हैं।
Advertisement
कांग्रेस और केजरीवाल पर साधा निशाना
किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें 10 साल दिए, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। दिल्ली में गंदगी और अव्यवस्था का आलम है। उन्होंने यह भी कहा कि अब दिल्ली की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार को मौका देगी ताकि विकास को नई गति मिल सके।
Advertisement
Advertisement