बापोड़ा में पार्क का उद्घाटन व महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कल : शशी परमार
भिवानी, 7 मार्च (हप्र)
गांव बापोड़ा में मामराज सिंह एनआरआई द्वारा अपनी माता स्व. सावित्री देवी की याद में भव्य पार्क का उद्घाटन एवं वीर क्षत्रिय महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण समारोह 9 मार्च को सुबह किया जाएगा। समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व विधायक शशीरंजन परमार द्वारा निमंत्रण अभियान चलाया हुआ है। समारोह की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपनी माटी से जुड़े रहने के लिए मामराज सिंह एनआरआई द्वारा अपनी माता की याद में भव्य पार्क का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीर क्षत्रिय महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर गांव बापोड़ा के लाल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मिजोरम के गवर्नर जनरल वीके सिंह शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, असंद से विधायक योगेंद्र राणा पहुंचेंगे।