बादली नहर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
04:18 AM Jul 08, 2025 IST
झज्जर, 7 जुलाई (हप्र)बादली नहर से रविवार देर शाम मिला युवक का शव बेरी निवासी अनिल पुत्र सतबीर का निकला। अनिल तीन जून को बेरी से अपनी गाड़ी लेकर निकला था और तभी से लापता था। सोमवार को झज्जर नागरिक अस्पताल में शव की पहचान परिजनों ने की।
Advertisement
परिजनों का कहना है कि अनिल गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था। तीन जून की रात उसे गांव में करीब 12 बजे तक देखा गया, लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसकी कार भी अब तक बरामद नहीं हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अनिल की हत्या सुनियोजित ढंग से की गई है और मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और हत्या—तीनों एंगल से जांच कर रही है। अनिल का शव बहादुरगढ़ ट्रॉमा सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Advertisement
Advertisement