For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय पर भाजपा विधायक ने जड़ा ताला

04:27 AM Jun 27, 2025 IST
बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय पर भाजपा विधायक ने जड़ा ताला
बाढड़ा में बृहस्पतिवार को बीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे विधायक उमेद पातुवास और भाजपा के अन्य पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 26 जून (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने बृहस्तपिवार को बाढड़ा खंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार से खफा होकर बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया। वहीं विधायक उमेद पातुवास के साथ जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर व हलकाध्यक्ष शमशेर पंचगांव भी वहीं धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि अधिकारी काबिल नहीं हैं इनको सस्पेंड किया जाए। बता दें कि बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद सिंह पातुवास बाढड़ा में आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए बीडपीओ कार्यालय पहुंचे थे। खंड के कई गांवों के सरपंच भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान बीडीपीओ से चॉबी मांगी तो अधिकारियों ने चॉबी देने से मना कर दिया। ऐसे में विधायक उमेद पातुवास व अन्य पदाधिकारियों ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाकर धरने पर बैठे गए। धरने पर मौजूद विधायक उमेद पातुवास ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के कार्यक्रम के लिए आए थे और सरपंचों के बैठने के लिए कमरा खुलवाने के लिए एसईपीओ को बोला तो उसने कहा कि उसके पास चॉबी नहीं है, बीडीपीओ के पास चॉबी है। उसके बाद विधायक ने बीडपीओ के पास कॉल की तो उसने कहा कि सॉरी वह कमरा नहीं खोल सकती। जिससे खफा विधायक ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया और जिलाध्यक्ष, हलकाध्यक्ष सहित दूसरे पदाधिकारियों के साथ वहीं पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि डीसी को फोन कर मामले से अवगत करवाया है, ऐसे अधिकारी काबिल नहीं हैं, इन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। बाद में विधायक की मुख्यमंत्री से संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन मिला तो धरना खत्म कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement