मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाजवा डेवलपर्स के मालिक के घर ईडी की छापेमारी

04:43 AM May 22, 2025 IST

मोहाली, 21 मई (हप्र) : ईडी की टीम ने बुधवार दोपहर को बाजवा डेवलपर्स के मालिक जरनैल सिंह बाजवा के घर छापेमारी की। अप्रैल माह में ईडी की टीम ने मोहाली जिला अदालत से जरनैल सिंह बाजवा से पूछताछ के लिए परमिशन ली थी। इसके बाद रोपड़ जेल में जाकर ईडी के अधिकारियों ने जरनैल सिंह बाजवा से पूछताछ की। उसी के आधार पर आज जरनैल सिंह बाजवा के मोहाली स्थित घर में छापेमारी की गई।
ईडी ने पंजाब पुलिस की ओर से आईपीसी 1860 की धाराओं के तहत दर्ज अलग-अलग एफआईआर के आधार पर जरनैल सिंह बाजवा (मैनेजिंग डायरेक्टर) के खिलाफ जांच शुरू की थी। इस जांच में सामने आया था कि बाजवा ने करीब 3.17 करोड़ रुपये का घपला किया है। इसमें भोले-भाले लोगों से पैसे लेकर प्लाट न देने और दूसरे लोगों को अलॉट प्लाट की रजिस्ट्री कराने जैसे मामले सामने आए थे। वर्ष 2023 में ईडी ने बाजवा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी। तब ईडी ने बाजवा की 54.16 लाख रुपये की प्रॉपर्टी केस के साथ अटैच की थी। इस प्रॉपर्टी को ईडी ने सीज कर लिया था।

Advertisement

Advertisement