मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाघौत में पर्यटन स्थल, बिहाली में बने होम्योपैथिक कॉलेज

09:45 AM Nov 21, 2024 IST
रामअवतार यादव एकलव्य

मंडी अटेली, 20 नवंबर (निस)
दक्षिणी हरियाणा विकास लोकमंच ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा दक्षिणी हरियाणा के समस्त मंत्रियों को पत्र भेज कर विधानसभा क्षेत्र अटेली के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम बाघौत में पर्यटन स्थल विकसित करने व बिहाली में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज खोलने की मांग को लेकर पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख किया है कि बागेश्वर धाम की मान्यता दक्षिणी हरियाणा में ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत में बहुत बड़े आधार के साथ स्थापित है। दक्षिणी हरियाणा में कहीं भी राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज की सुविधा नहीं है जिसकी वजह से यहां की जनता को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। विकास लोकमंच के महासचिव व चंदपुरा निवासी रिटायर्ड डीएफएससी रामअवतार यादव एकलव्य ने बताया कि इलाके के बड़े गांव कांटी, राता कला, चंदपुरा में हेल्थ सेंटर पीएचसी खोली जाने की जरूरत है।
पत्र में महासचिव एकलव्य ने बताया कि सरकार की नीति के तहत अटेली अस्पताल को 50 बिस्तर के उप नागरिक अस्पताल का निर्माण फाइल को पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में मंच के प्रधान प्रो. आरएस यादव, संरक्षक बाबू जगबीर सिंह ने भी हस्ताक्षर किये हैं।

Advertisement

Advertisement