बागवानी शाखा के लिए खरीदे जाएंगे 78 लाख के उपकरण
नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बागवानी शाखा को मजबूत करने पर चर्चा हुई। महापौर गोयल ने कहा कि शहर में जगह-जगह उग रही घास झाड़ियों को साफ किया जाए। बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि बागवानी शाखा के लिए पांच ट्रैक्टर ट्राली, एक शक्तिमान मशीन, ब्रूश कटर एवं अन्य आवश्यक सामान खरीदा जाए, जिसके लिए समिति द्वारा 78 लाख रुपये का बजट पास कर दिया गया। बैठक में वार्ड नंबर 1 से लेकर 10 तक शहर में जगह-जगह टूटी हुई सीबीडी लाइंस को ठीक करने का मुद्दा भी आया, जिसके लिए 60.41 लाख रुपये का बजट पारित कर दिया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि सेक्टर 6 में सड़कों से नवनिर्माण के लिए 143 लाख रुपए पारित किए गए। वार्ड नंबर 8 सेक्टर 19 में अलग-अलग सड़कों के लिए 66 लाख रुपये और 68 लाख रुपये के दो टेंडर को मंजूरी दी गई। बैठक में बताया गया कि शहर की जनता के लिए चलाए जा रहे कामन फैसिलिटी सेंटर में जिस कंपनी को कार्य दिया गया है, उसके टेंडर समय सीमा समाप्त हो रही है। इसलिए नया टेंडर लगाया जाना अति आवश्यक है। नगर निगम द्वारा सेक्टर 4, 12ए, मनसा देवी कंपलेक्स और सेक्टर 26 में कॉमन फैसिलिटी सेंटर चलाया जा रहा है। मेयर ने सेक्टर 21 में एक और सीएफसी खोलने के लिए कहा। इन पांचों सीएफसी के लिए नई एजेंसी लाने के लिए 80.42 लाख रुपये का टेंडर लगाने की मंजूरी दी गई। इस कंपनी द्वारा कॉमन फैसिलिटी सेंटर में कर्मचारी, इक्विपमेंट और साफ्टवेयर की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 25 की सड़कों के लिए 2 करोड़ 99 लाख रुपये का टेंडर अलाट हो चुका है। इसके अलावा यहां पर सामुदायिक केंद्र एवं बैंक्विट हाल के लिए 2 करोड़ का टेंडर आवंटित हो चुका है, जिसका कार्य जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा। महापौर ने निर्देश दिए की सभी टेंडर तुरंत प्रभाव से लगाए जाएं और उन पर कार्य शुरू किए जाएं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अपराजिता, संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, पार्षद सुनीत सिंगला एवं गुरमेल कौर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।