बागवानी किसान भाइयों के लिए खोलेगी उन्नति के द्वार : प्रो. सुरेश मल्होत्रा
करनाल,19 मार्च (हप्र)
हिसार में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय करनाल द्वारा प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बुधवार को एमएचयू के मेन कैंपस में कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा द्वारा शिक्षा विस्तार निदेशक डॉ. विजय पाल यादव को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलसचिव सुरेश सैनी भी मौजूद रहे।
एमएचयू के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि किसान भाइयों के लिए बागवानी की खेती आर्थिक उन्नति के द्वार खोलने की दिशा में बहुत महत्पवूर्ण साबित हो रही है। केंद्र व राज्य सरकार भी बागवानी खेती को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि किसान परपंरागत खेती से विमुख होकर बागवानी खेती की ओर तेजी से बढ़ें। कुलपति ने कहा कि किसान भाइयों तक नई जानकारी पहुंचे, इसे देखते हुए विश्वविद्यालय समय समय पर कृषि मेलों का आयोजन करते रहते हैं। किसानों के जहन में आने वाले हर प्रश्न का उत्तर दिया जाता है, जिससे किसान संतुष्ट होते हैं और नई जानकारी को अपनाने की ओर बढ़ते हैं। कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि हिसार कृषि मेले में एमएचयू के स्टॉल का मुख्य आकर्षण बागवानी में ड्रोन का उपयोग, मशरूम की खेती, सब्जी में प्रोट्रे या प्लग नर्सरी उत्पादन और मधुमक्खी पालन थे। विविधीकरण और उद्यमिता के अवसरों के लिए सजावटी पौधों के नर्सरी व्यवसाय, फूलों की खेती और सूखे फूलों के फोटो फ्रेम, सौंदर्यीकरण वस्तुओं, राल कला और हर्बल रंग बनाने के माध्यम से फूलों में मूल्य संवर्धन का भी प्रदर्शन किया गया।
कुलपति ने बताया कि प्रदेश में बागवानी का क्षेत्र बढ़े, जिसके लिए एमएचयू लगातार काम कर रहा है। एजुकेशन, शोध और प्रचार-प्रसार का काम तेजी से किया जा रहा है। किसान भाई लगातार एमएचयू के साथ जुड़कर नयी जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं, जिसका उन्हें फायदा मिलने लगा है। कुलपति ने किसान भाइयों से आह्वान किया कि वे किसी भी कार्य दिवस पर एमएचयू के पास लगते किसी भी क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों पर जाकर प्रदर्शनी प्लांट देखें और वैज्ञानिकों से बागवानी फसलों को लेकर नयी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।