मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाक्सिंग फेडरेशन ने प्रतियोगिता में डोपिंग संदिग्धों पर रिपोर्ट मांगी

05:00 AM Dec 23, 2024 IST

दीपेंद्र देसवाल/ट्रिन्यू
हिसार, 22 दिसंबर
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने हाल ही में हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर लगे संदिग्ध डोपिंग के आरोपों को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में ट्रिब्यून में प्रकाशित खबरों के बाद फेडरेशन ने इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है, जिनमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) हिसार के गिरी सेंटर स्टेडियम के शौचालय में इस्तेमाल की गई सीरिंज और खाली शीशियों का ढेर पाया गया था। इसके बाद इवेंट में भाग लेने वाले कुछ एथलीटों द्वारा संदिग्ध डोपिंग का मामला उजागर हुआ था। पांचवीं एलीट पुरुष हरियाणा राज्य मुक्केबाजी चैंपियनशिप 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। हरियाणा मुक्केबाजी संघ (एचबीएस) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 22 जिलों और तीन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) केंद्रों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सूत्रों ने कहा कि ट्रिब्यून की खबर के जवाब में फेडरेशन ने औपचारिक रूप से राज्य में मुक्केबाजी के लिए शासी निकाय, हरियाणा मुक्केबाजी संघ से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एचबीएस ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के विजेताओं के नमूने लेने के लिए लिखा है जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक यूपी के बरेली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एचबीएस के महासचिव रविंदर पन्नू ने बताया कि वे खेलों में डोपिंग के अवैध चलन पर अंकुश लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य भर में खेलों में डोप और स्टेरॉयड के इस्तेमाल के खतरे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए एचबीएस के जिला निकायों को भी लिखेंगे। ‘डोपिंग में लिप्त पाए जाने वाले खिलाड़ियों को अयोग्यता का सामना करना पड़ेगा और यदि अगले आयोजनों में कोई अवैध अभ्यास पाया जाता है तो कोच के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। हमने नाडा से रैंडम खिलाड़ियों के नमूने लेने का भी आग्रह किया है।’ एक कोच ने कहा कि खेलों में डोपिंग का मुद्दा कई वर्षों से चिंता का विषय रहा है और उम्मीद है कि फेडरेशन इस मामले में हरियाणा बॉक्सिंग संघ की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करेगा।

Advertisement

Advertisement