मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाइक से टकराने के बाद कुएं में गिरी वैन, 11 की मौत

05:00 AM Apr 28, 2025 IST
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को बाइक से टकराने के बाद कुएं में गिरी वैन को बाहर निकालते बचावकर्मी।-प्रेट्र
मंदसौर, 27 अप्रैल (एजेंसी)मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार वैन, मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कुएं में गिर गयी। हादसें में बाइक सवार सहित 11 लोग मारे गये। बचाव के लिए कुएं में उतरे मनोहर नाम के एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वैन में 13 लोग सवार थे, जिनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि 9 की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के कर्मियों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया।

Advertisement
Advertisement