मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाइक सही चलाने की सलाह देना पड़ा महंगा

04:03 AM May 22, 2025 IST

फरीदाबाद, 21 मई (हप्र)
दूसरों को सही तरीके से वाहन चलाने की सलाह देने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। घायल युवक ने खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे बाइक सवारों को चेतावनी दी थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले अंकित बत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब 10 बजे वह अपनी दादी की दवाई लेने के लिए बाइक से एनआईटी 2 जा रहा था। इस दौरान बाइक और स्कूटी सवार कुछ युवकों ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने बाइक सवार युवकों को सही तरीके से वाहन चलाने को कहा। आरोप है कि इस पर सभी युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement