मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांग्लादेश : हिंदू नेता चिन्मय दास की जमानत पर रिहाई के आदेश

05:00 AM May 01, 2025 IST
चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी। X/@Chinmoykrishnad

ढाका, 30 अप्रैल (एजेंसी)
बांग्लादेश हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में करीब पांच महीने से जेल में बंद हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को बुधवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट के एक अधिकारी ने कहा, ‘दो न्यायाधीशों की पीठ ने अपने पहले के फैसले को बरकरार रखते हुए अधिकारियों से सवाल किया कि जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए।’ जस्टिस अताउर रहमान और जस्टिस अली रजा की पीठ ने अपने पिछले फैसले पर अंतिम सुनवाई के बाद जमानत मंजूर की। इस्कॉन के पूर्व नेता दास को 25 नवंबर को ढाका हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। दास की गिरफ्तारी के बाद व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और उनके समर्थकों ने ढाका और अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया। यह घटनाक्रम पिछले साल अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ किये जाने के आसपास हुआ।

Advertisement

Advertisement