बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन
रेवाड़ी, 8 दिसंबर (हप्र)
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शनिवार को हिन्दू संगठनों द्वारा एक विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान हजारों लोग हाथों में स्लोगन लिखे बैनर को लेकर शहर के सरकुलर रोड से होते हुए बाजारों से निकले। जैसे-जैसे लोगों को जत्था आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे लोगों की भी बढ़ती जा रही थी। प्रदर्शन करते हुए लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व हिन्दू संगठनों के लोग अनाज मंडी में एकत्रित हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि वहां आज अल्पसंख्यक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, उनको मारा जा रहा है, महिलाओ के साथ बलात्कार, लूट और उनकी हत्याएं हो रही हैं, उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार से मानवता कांप उठती है, अल्पसंख्यकों की सम्पत्तियों पर कब्ज़ा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र संघ चुप बैठ सब देख रहा है, छोटे-छोटे विवादों में अनेक देशों में शान्ति सेना भेजने वाला राष्ट्र संघ आज चुप क्यों है। क्या हिन्दू का मानव अधिकार नहीं, क्या हिन्दू मानव नहीं है। भारत में यदि एक मुस्लिम किसी भी कारण से मारा जाता है तो उसे अल्पसंख्यक उत्पीड़न से जोड़ते हैं, कहीं उस घटना में गौ हत्या का मोड़ देकर हिंदुओं को असहिष्णु ठहराने का प्रयास रहता है। मानव अधिकार आयोग भी ऐसे में सत्य जानने की बजाय उसी लाइन पर चल पड़ता है। बांग्लादेश में सेना और पुलिस मूकदर्शक बन सहयोगी की भूमिका में है। कार्यक्रम के सयोंजक डॉक्टर हेमंत यादव व सह संयोजक प्रशांत गुप्ता की योजना, रचना, संयोजन में मुख्य भूमिका रही।
नारनौल (हप्र) : विभिन्न हिंदू संगठनों ने आज शहर में प्रदर्शन कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में एक ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में दिया। इससे पहले आज जिला के अनेक हिंदू संगठनों ने सुभाष पार्क में एकत्र होकर एक सभा की। सभा के बाद सभी ने मिलकर शहर में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सुभाष पार्क से शुरू हुआ, जो शहर के सिंघाना रोड व महेंद्रगढ़ रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक गया। यहां उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, मानवाधिकार आयोग, बांग्लादेश दूतावास तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम लिखा। इस मौके पर टाइगर क्लब के प्रधान राकेश यादव, प्रगतिशील शिक्षण ट्रस्ट के संजय शर्मा, मां भारती क्लब के अजय, अनहद शक्ति फाउंडेशन से सुशील यादव, शैलजा यादव के अलावा विट्ठल गिरी महाराज, महंत महावीर गिरी, आलोक, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि महावीर शर्मा, महिपाल चौधरी, नंदलाल नंबरदार, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश कुमार पूर्व सरपंच सहित अनेक लोग मौजूद रहे।