बांग्लादेश मुजीबुर्रहमान की राष्ट्रपिता की उपाधि वापस
05:00 AM Jun 05, 2025 IST
ढाका (एजेंसी) : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कानून में संशोधन करके बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की राष्ट्रपिता की उपाधि वापस ले ली है और उनका उल्लेख स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर किया गया है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के संस्थापक और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता मुजीबुर्रहमान के चित्र को नए मुद्रा नोटों से हटाने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून में संशोधन के तहत ‘राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान’ शब्द को भी संशोधित किया गया है।
Advertisement
Advertisement