बहू के शव को गड्ढे में दबाने के मामले में सास गिरफ्तार
फरीदाबाद, 25 जून (हप्र)
बहू की हत्या कर शव को गड्डे में दबाने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने आरोपी साजिशकर्ता सास को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ससुर को गिरफ्तार किया था। 25 अप्रैल को रोशन नगर फरीदाबाद में रहने वाले अरुण सिंह ने पुलिस को अपनी पत्नी तन्नु राजपूत के घर से बिना बताए कहीं पर चली जाने की सूचना दी थी। जांच के दौरान 20 जून को तन्नु की लाश घर के सामने एक गड्ढे से बरामद हुई। पुलिस ने ससुर भूप सिंह को गिरफ्तार का रिमांड पर लिया। भूप सिंह ने बताया कि अरुण की शादी के बाद से ही घर में झगड़ा रहता था। उसके परिवार ने तन्नु को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। योजना के तहत दिन में उसने घर के सामने एक गड्ढा खुदवाया और 21 अप्रैल की ही तन्नु का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को घर के सामने बने गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया। पुलिस ने सास सोनिया निवासी रोशन नगर को गिरफ्तार किया है।