For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहादुरगढ़ में 36 नालों की सफाई पर खर्च होंगे करीब 56 लाख

04:30 AM May 28, 2025 IST
बहादुरगढ़ में 36 नालों की सफाई पर खर्च होंगे करीब 56 लाख
बहादुरगढ़ में पॉलीथिन वेस्ट व गंदगी से अटा पड़ा नाला। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 27 मई (निस)शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति के समाधान को लेकर नगर परिषद की ओर से नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस पर करीब 56 लाख रुपए अनुमानित खर्च होगी। इसके लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाया है। डीएसपी लेबर कारपोरेशन सोसाइटी को टेंडर दिया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के अनुसार अगले 20 दिनों में सभी नालों की उचित साफ-सफाई हो जाएगी।
Advertisement

बहादुरगढ शहर में हल्की सी बरसात भी सफाई व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर देती है। शहर के अधिकांश नाले बदहाल हैं और उनमें कीचड़ और प्लास्टिक कबाड़ भरा हुआ हुआ जिसके कारण बरसात और नालों का पानी सड़क और गलियों में भर जाता है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि शहर के सभी 36 नालों की सफाई करवाई जाएगी और उक्त नालों की लम्बाई मिलाकर कुल 42 किलोमीटर पड़ती है। नालों की सफाई पर करीबन 56 लाख का खर्च आना अनुमानित हैं। संजय रोहिल्ला ने कहा कि अगले 20 दिनों में सभी नालों की सफाई का काम पूरा करवा दिया जाएगा ताकि वाटर लॉगिंग की दिक्कत को समय रहते दूर कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement