बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून ने पदक विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान
04:47 AM Jan 07, 2025 IST
बहादुरगढ़, 6 जनवरी (निस)विधायक राजेश जून ने दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर छिल्लर हेल्थ क्लब के पदक विजेता पावर लिफ्टरों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। विधायक राजेश जून ने पदक विजेता खिलाड़ी युवराज छिल्लर, रूप किशोर शर्मा, शशांक, अनिशा राठी व विनीत दहिया का सम्मान करते हुए इसी प्रकार भविष्य में भी पदक जीतकर बहादुरगढ़ का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
Advertisement
क्लब के संचालक युवराज छिल्लर ने विधायक राजेश जून को जानकारी देते हुए बताया कि नैचुरल स्ट्रांग पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर 4 व 5 जनवरी रोटरी क्लब सोनीपत में इंडिया कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के धर्म विहार स्थित छिल्लर हेल्थ क्लब के पावर लिफ्टरों ने पावर लिफ्टरों ने 5 स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 200 से ज्यादा पावर लिफ्टरों ने भाग लिया था। हरियाणा की टीम में बहादुरगढ़ के वर्ल्ड फिटनेस छिल्लर क्लब से भी पावर लिफ्टरों ने भाग लिया। इनमें से खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण हासिल किए। युवराज छिल्लर ने बताया कि सोनीपत में गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी एवं फेडरेशन के प्रधान जुगल धवन द जिम की ओर से यह प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रतियोगिता में टीन, जूनियर, सीनियर, मास्टर और दिव्यांग केटेगरी रखी गई थी।
Advertisement
Advertisement